जनसुनवाई मे कलेक्टर ने कराया जन समस्याओं का निराकरण

बांधवभूमि, उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिले भर से अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों की सुनवाई की तथा उनका निराकरण भी संबंधित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया। धौरखोह से आए नरेंद्र सिंह ने नक्सा तरमीम कम्प्यूटर रिकार्ड मे अंकित करानें, कल्लू कुशवाहा रमपुरी ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, विकटगंज पुरानें आरटीओं आफिस के पास से आए लोगों ने अवैध अतिक्रमण हटाने, मनोज कुमार ग्राम करनपुरा ने जमीन का नक्सा तरमीम कराने, ग्राम बड़छड़ से आए सुंदर यादव ने गंव के कुछ लोगों द्वारा घर नही बनानें देने संबंधी शिकायत की है। हीरा सिंह चंदेल लालपुर ने उमरार डेम की नहर एवं मेढ़ से अतिक्रमण हटानें, जयभान सिंह छटनकैंप उमरिया ने घर जानें का रास्ता दिलानें, अमरपुर से आए लोगों ने वार्ड 18 मे पेयजल की समस्यां का निराकरण करनें, भगत बैगा ग्राम पठारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलानें, बुद्धमान प्रजापति ग्राम रोहनिया ने सीमांकन करानें, गेंदी बाई ग्राम कलुआ ने उनकी जमीन, मकान एवं दुकान मे अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए जाने, ग्राम पंचायत बड़वार के सरपंच ने शासकीय जमीन से कब्जा हटाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *