जनसुनवाई मे आये आवेदकों की तहसीलदार ने सुनी समस्या

बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन ने जिले के दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओ को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई मे रामा कोल सरइया टोला रमपुरी ने जमीन से अतिक्रमण हटवानेे, अर्जुन सिंह पिता मोला सिंह निवासी निपनिया ने मजदूरी का भुगतान करानेे, राजेंद्र महरा निवासी ग्राम बरबसपुर ने रास्ता बहाल किए जाने, रंजना सिंह पिता प्रीतम सिंह निवासी ग्राम भोलगढ़ ने हैण्डपंप की मरम्मत करवाये जाने, धाली नाई पिता भोदू नाई ग्राम बेल्दी ने स्वामित्व की भूमि मे प्रधानमंत्री आवास का भवन निर्माण करवाये जाने, राम किशोर गुप्ता निवासी ग्राम पलझा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदाय किए जाने, हजरत बक्ष ग्राम न्यू जोबी ने प्रसन्नी गुप्ता द्वारा किए जा रहे अवैध मकान निर्माण पर रोक लगाए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 8 फरवरी को
बांधवभूमि, उमरिया
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार पाली ने बताया कि कक्षा 6 वीं मे प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन navodaya.gov.in या cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन से पूर्व पात्रता संबंधी नियमों को भलीभांति पढऩें एवं फार्म से संबंधित स्कूल के हेडमास्टर से प्रमाणित करवाकर ही अपलोड करने को कहा गया है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के हेल्प डेस्क नंबर 7976297013, 8085117550, 9131230142 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *