उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई मे एसएलआर जीएस अली, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, उप संचालक निशक्त जन विभाग राजीव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों द्वारा जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी गई। नीरज यादव ने ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग द्वारा घोघरी से रोझिन मार्ग पर बनाएं गए रपटे की जांच करानें, ग्राम सहिजन से आए नबीता देवी ने एचडीएफसी बैंक द्वारा खाते की राशि नही निकालने देने, ग्राम पलझा से आए दुर्गा लोनी ने चालू रास्ता को बंद कर देने, ग्राम पंचायत कंचनपुर के पूर्व सरपंच द्वारा की गई अनियमितताओं की जांच करानें, ग्राम पंचायत बुंदली की सरपंच अनिता बाई ने निर्माण कार्यो मे अनियमितता किए जानें, मझगवां गांव के लोगों ने सार्वजनिक निस्तार की जमीन से अतिक्रमण हटानें, डोंगरी टोला ग्राम के लोगों ने ट्रांसफार्मर लगानेे संबंधी शिकायत की।
मतदान दलों का किया गया रेण्डमाईजेशन
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद पाली मे पार्षद पद हेतु होने वाले निर्वाचन मे तैनात किए जाने वाले मतदान दलों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी की उपस्थिति मे एनआईसी उमरिया मे संपन्न हुआ।
रेण्डमाईजेशन से हुआ तीर्थ यात्रा जाने वाले यात्रियों का चयन
उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उमरिया जिले के 300 यात्रियों का दल 26 सितंबर को रेल्वे स्टेशन उमरिया से रामेश्वरम के लिए रवाना होगा। तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए 900 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनका कलेक्टर सभागार मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, शंभूलाल खट्टर, तिलकराज, प्रशांत गौतम, त्रिलोक सिंह, अजीत सोनी, रविकांत गौतम की उपस्थिति मे डीआईओ धीरेंद्र ंिसह द्वारा रेण्डमाईजेशन कर 300 तीर्थ यात्रियों तथा 10 प्रतिशत अतिरिक्त यात्रियों का चयन किया गया, जिसकी सूची कलेक्टर कार्यालय के वरिष्ठ शाखा मे देखी जा सकती है।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 28 सितंबर को
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत उमरिया की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 28 सितंबर 2022 को समय अपरान्ह 2 बजे से जिला पंचायत उमरिया के सभाकक्ष मे आयोजित की गई है।