जनसुनवाई मे आए आवेदकों की सुनी गई समस्यायें

उमरिया। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नायब तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, सतीश सोनी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी। रोशन तिवारी ने बताया कि जिला मुख्यालय उमरिया मे संचालित परफेक्ट पब्लिक स्कूल के संचालकों द्वारा मानदेय का भुगतान नही किया जा रहा है। सुनीता महरा ग्राम मोहनी ने दुर्घटना से निशक्त होने पर संबल योजना का लाभ दिलाने, सुरेंद्र महरा ग्राम रोहनिया ने पुराने रास्ते से अतिक्रमण हटानें, नकछेदी यादव ग्राम सहजनारा ने सीसी रोड मे किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान दिलानें, शिव नारायण कुशवाहा ग्राम रामपुर ने रास्ते से अतिक्रमण हटानें, बेवा भारती गिरी गोस्वामी ने सेवा निवृत्ति के पश्चात पेंशन प्रकरण का निराकरण करानें तथा दसोदिया बाई ग्राम ददरौड़ी ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *