जनसुनवाई मे आई समस्याओं का कलेक्टर ने कराया निराकरण

बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम मे जिले भर से आए लोगों की समस्यायें सुनने के साथ ही कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का निराकरण भी कराया गया। ग्राम नरवार पोस्ट जरहा से आई दुर्गी बाई यादव ने पात्रता पर्ची मे नाम नही जुडऩे की शिकायत दर्ज कराई गई । कलेक्टर ने निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा तत्काल दुर्गी बाई का नाम पात्रता पर्ची से जुड़वाया गया। मानपुर नौगवां निवासी कृष्ण दास पटेल ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने, घंघरी से आई सुरजिया बैगा ने नक्सा तरमीम कराने, छतैनी से आए कमल ंिसह ने जमीन पर कब्जा दर्ज करानें, सेमरिया से आए रामजी यादव ने सरकारी जमीन से रास्ता खुलवाने, करकेली से आए राजेंन्द्र चतुर्वेदी ने ठेकेदार की सहमति से कार्य करने पर पंप आपरेटर के कार्य की मजदूरी का ठेकेदार से भुगतान करानें, मिठाईलाल ग्राम पाली तहसील चंदिया ने सीमांकन करानें, रंछी बाई ग्राम मझगवां ने पति की मृत्यु पर संबल योजना का लाभ दिलाने तथा सुंदर यादव ग्राम कुड़ार ने बिजली बिल अधिक आने संबंधित शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले ने जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *