जूनियर, सब जूनियर हॉकी टीम का चयन आज
बंधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
हॉकी उमरिया के जूनियर, सब जूनियर खिलाडियों का चयन आज 22 जून को सायं 4.30 बजे स्थानीय स्टेडिम मे हॉकी उमरिया के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह की विशेष उपस्थिति मे किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी संस्था के सचिव संतोष ङ्क्षसह ने देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया के तहत पहले बालक-बालिकाओं का ट्रायल होगा, जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी टीमों के लिये चयनित किये जायेंगे। जूनियर टीम के लिये 2006 से 2008 एवं सब जूनियर टीम के लिये 2009 से 2012 जन्म वर्ष एजग्रुप के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। अपेक्षित बालक-बालिकायें आयु संबंधित दस्तावेजों के सांथ नियत समय व स्थान पर पहुंच कर ट्रायल मे हिस्सा ले सकते हैं।