जनप्रतिनिधियों ने दी दीपावली की बधाई
उमरिया। प्रकाश पर्व दीपावली पर जिले के जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों को बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं कुशलता की कामना की है। सांथ ही उनके द्वारा इस पावन पर्व पर विशेष संदेश भी दिया गया है।
स्वास्थ्य व पर्यावरण का रखें ध्यान
दीपावली प्रकाश का पर्व है, इस दौरान विभिन्न प्रकार के पटाखों का उपयोग बड़ी मात्रा मे किया जाता है। जो कि ज्वलनशील एवं ध्वनि कारक होने के कारण पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। इसका विशेष ध्यान रखें। पटाखों की ध्वनि नियंत्रित हो जिससे प्रदूषण और मानव स्थास्थ्य पर किसी तरह का दुष्प्रभाव न पड़े।
रामकिशोर कांवरे
प्रभारी मंत्री, उमरिया
कायम रखें शांति एवं सौहार्द की परंपरा
दीपावली पर जिले मे शांति एवं सौहार्द की परंपरा को कायम रखें। इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली सामग्रियों का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि समाज के गरीब वर्ग को आर्थिक लाभ हो और वे भी उत्साह एवं उमंग के साथ त्यौहार मना सकें।
सुश्री मीना सिंह
मंत्री जनजातीय कार्य विभाग
मप्र शासन भोपाल
सद्भावना के प्रेरक बनें
दीपावली खुशियां बांटने का त्यौहार है। अपने परिवार और समाज के सांथ ही नई पीढ़ी को शांति, भाईचारे और सद्भावना के लिये प्रेरित करें। स्वच्छता को अपनायें और कोरोना महामारी से बचाव के लिये शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाईन का पालन करें।
शिवनारायण सिंह
विधायक, बांधवगढ़
समाज के लिये प्रेरणा बनें
दीपावली का पावन पर्वं हमे बुराईयों से दूर रहने तथा अच्छाईयों को अपनाने का संदेश देता है। इस पुरातन संदेश को आत्मसात करते हुए समाज के लिये प्रेरणा बने। राष्ट्र निर्माण मे अपना भरसक योगदान देने तथा जिले को विकास की ओर अग्रसर करने का संकल्प लें।
अजय सिंह
महासचिव
मप्र कांग्रेस कमेटी, भोपाल