बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे जनपद सदस्य पर हमला करने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की रात करीब 8.30 बजे ग्राम पंचायत भवन चिल्हारी मे क्षेत्र के गावों को बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के कोर क्षेत्र मे शामिल करने की कार्यवाही पर विचार-विमर्श को लेकर एक आमसभा आयोजित की गई थी। जिसे जनपद मानपुर के वार्ड नंबर 6 के सदस्य विजय द्विवेदी संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान चंद्रभान पिता रामलखन गुप्ता, उनके पुत्र दीपांशु गुप्ता, सागर पिता राजेश गुप्ता एवं दीपांशु पिता राजेश गुप्ता अचानक वहां आये और श्री द्विवेदी पर हमला कर दिया। लोगों के बीच-बचाव करने पर वे भद्दी-भद्दी गालियां तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि नेशनल पार्क द्वारा हाल ही मे क्षेत्र के कई गांवों को कोर क्षेत्र मे शामिल कर लिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है। लोगों ने बताया कि इसी सबंध मे जनपद सदस्य विजय द्विवेदी द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी। पुलिस घटना की विवेचना तथा कारणो की जांच मे जुटी हुई है।
जनपद सदस्य विजय द्विवेदी पर हमले के आरोपियों पर केस दर्ज
Advertisements
Advertisements