जन्नत एकादश ने संगम इलेवन को हरा कर जीता रॉयल टाईगर कप

स्थानीय प्रतिभाओं को मिले अवसर
जन्नत एकादश ने संगम इलेवन को हरा कर जीता रॉयल टाईगर कप
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
मेहनत और लगन हमेशा सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है, परंतु इसके लिये अवसर मिलना बेहद जरूरी है। इतिहास गवाह है कि छोटे-छोटे स्थानो से निकली अनेक प्रतिभाओं ने देश और दुनिया मे अपने हुनर का परचम लहराया है। सरकार और खेल संस्थाओं का जोर ऐसे प्लेटफार्म तैयार करने पर होना चाहिये, जहां हर विधा अपना जौहर दिखा सके। उक्ताशय के उद्गार पूर्व विधायक तथा रॉयल टाइगर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि अजय सिंह ने व्यक्त किये। श्री सिंह ने इस सफल आयोजन के लिये बांधवगढ़ स्पोर्ट्स क्लब तथा टूर्नामेंट समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को शानदार मौका मिल रहा है। प्रतियोगिता मे मिले अनुभवों से वे आत्मविश्वास के सांथ नये सफर की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम मे दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष पं. हीरेश मिश्रा, उदयप्रताप सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, पार्षद अशोक गौंटिया, नासिर अंसारी, संजय पाण्डेय, दीपक सोनी, अवधेश राय, मुकेश प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक तथा खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
टूर्नामेंट मे हुए 34 मुकाबले
गत 27 फरवरी से अमर शहीद स्टेेडियम उमरिया मे शुरू हुई रॉयल टाइगर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सोपान मे कुल 34 मुकाबले खेले गये। प्रतियोगिता का फायनल जन्नत एकादश और संगम इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी संगम की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर मे 118 रन पर आऊट हो गई। जवाब मे जन्नत के खिलाडिय़ों ने सधी हुई शुरूआत की। मैच मे कई उतार-चढ़ाव भी आये। एक समय जन्नत एकादश को 16 गेंदों पर 15 रनो की दरकार थी, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बड़े शॉट लगा कर इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया।
अतिथियों ने बांटे पुरूस्कार
कार्यक्रम के अतिथियों ने विजयी टीम के कप्तान को ट्रॉफी और इनामी राशि 51 हजार रूपये प्रदान किये। वहीं उप विजेता को 25 हजार तथा ट्रॉफी दी गई। मैन ऑफ द मैच शीबू पठान रहे। मैन ऑफ द सीरिज तथा बेस्ट बैट्समेन का सम्मान अमन पाण्डेय को मिला। बेस्ट बॉलर अंकित बैगा और बेस्ट फील्डर सनी तिवारी घोषित हुए। इन सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। मैच मे कॉमेंट्री संतोष विश्वकर्मा, अरूण गुप्ता एवं एरास खान ने की। अंपायर नितिन सिंह तथा प्रभात रंजन वर्मा रहे। स्कोरर की भूमिका का निर्वहन साजिद और सौरभ दाहिया ने किया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *