जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिये टीम भावना से कार्य करे अमला कलेक्टर

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने कहा है कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले, जिला चिकित्सालय, चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिये। जिससे जनता मे विभाग के प्रति बेहतर धारणा का निर्माण हो। कलेक्टर गत दिवस जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अर्जुन सिंह सैय्याम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता, डीएचओ डॉ. संतोष चौधरी, डीपीएम, टीकाकरण अधिकारी डॉ. ऋ चा गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी, आरएमओ संदीप सिंह, रोहित सिंह सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अमला उपस्थित था। कलेक्टर ने कहा कि सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो का प्रभावी संचालन हो। संबंधित कार्यक्रमों के प्रभारी अधिकारी नियमित रूप से इनकी मॉनीटरिंग करें जिससे समय सीमा मे लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक तथा सायं 5 से 6 बजे तक उपस्थित रहें। बैठक मे कलेक्टर द्वारा दस्तक अभियान, टीकाकरण अभियान, पोषण पुर्नवास केंद्र, क्षय नियंत्रण, कुत्ते के काटने पर रैबीज से बचाव से संबंधित इंजेक्शन लगाने, वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण की व्यवस्था, कुष्ठ रोग से बचाव, मातृत्व मृत्यु दर कम करने हेतु किए जा रहे उपाय, मलेरिया नियंत्रण, काया कल्प अभियान, 108 वाहनों की उपलब्धता, अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने तथा जिनके आयुष्मान कार्ड बन गए है, उन्हें उन कार्डो से सेवाएं दिलवानें आदि कार्यक्रमो की समीक्षा की गई।
मीजल्स-रूबेला मुक्त भारत की दिलाई शपथ
कलेक्टर ने गत दिवस विभागीय अमले को दिसंबर 2023 तक मीजल्स रूबेला मुक्त भारत हेतु सामूहिक शपथ दिलाई गई। शपथ मे नौ माह से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बालक, बालिका को दांहिने बाजू की चमड़ी मे पीड़ा रहित एमआर के दो बार टीके लगवाकर जानलेवा बीमारियों मीजल्स एवं रूबेला से मुक्ति दिलाने की बात कही गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *