जनता तक पहुचायेंगे राहुल का संदेश

कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ बनाई रणनीति, 8 अप्रेल तक चलेगा कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया। कांग्रेस ने अपने नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड़ सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे तथा उनके द्वारा उठाये गये सवालों को जनता तक पहुंचाने के लिये विशेष रणनीति बनाई है। उक्ताशय की जानकारी गत दिवस होटल बांधवगढ़ पैलेस मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता मे देते हुए संगठन प्रभारी जगदीश सैनी ने बताया कि राहुल जी निडरतापूर्वक राष्ट्र तथा जनता की धन-संपत्ति के दुरूपयोग से जुड़े प्रश्नो को उठा रहे हैं। जिनसे घबरा कर मोदी सरकार ने षडय़ंत्र के तहत उनकी सदस्यता रद्द कराई है। यह तानाशाही लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। कांग्रेस इस पूरे मामले को जन-जन तक पहुंचायेगी। आगामी 8 अप्रेल तक जिले मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
पूरा घटनाक्रम संदेह के घेरे मे
वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व कर्नाटक के कोलार मे राहुल जी ने देश के करोड़ों रूपये लेकर भागे नीरव और ललित मोदी पर एक टिप्पड़ी की थी। जिसे लेकर सूरत की कोर्ट मे वाद प्रस्तुत किया गया, परंतु बाद मे हाईकोर्ट से स्टे ले लिया गया। 7 फरवरी 23 को श्री गांधी ने लोकसभा मे अडानी और मोदी के रिश्तों पर सवाल उठाया। 16 फरवरी को अचानक निचली अदालत मे लंबित मानहानि मामले कर सुनवाई शुरू हो गई। 23 मार्च को कोर्ट उन्हे दोषी ठहरा कर अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई। इसके ठीक 24 घंटों के भीतर ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई।
निर्णायक मोड़ पर लड़ाई
श्री सिंह ने कहा कि अभी यह चल ही रहा था कि उनके सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया। यह घटनाक्रम अपने आप ही अपनी कहानी बयां करता है। मोदी सरकार की कार्यवाही ने राहुल जी का कद और ऊंचा कर दिया है। देश की जनता और कांग्रेसजन राहुल जी के सांथ हैं। अब यह लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। पत्रकारवार्ता मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, इंजी. विजय कोल, संतोष सिंह, उदयप्रताप सिंह, मिथलेश राय, शिशुपाल यादव, शकुंतला धुर्वे, राजीव सिंह, मोहन साहू सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *