जनता के द्वार पहुंचा प्रशासन
कल्दा मे हुआ जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन, लाभान्वित हुए हितग्राही
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्दा मे गत दिवस जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती इला तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम, सरपंच उमा देवी, एसडीएम नेहा सोनी, तहसीलदार, सीईओ जनपद करकेली, आजीविका मिशन, कृषि, महिला बाल विकास, श्रम विभाग, जल संसाधन, डीपीसी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनजातीय कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि जनता के समस्या की सुनवाई, उनके त्वरित निराकरण तथा पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कार्यक्रम लागू किये हैं। इनमे युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रमुख है। वहीं ग्रामीण महिलाओं को स्थानीय संसाधनो पर आधारित उत्पाद तैयार कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आये हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के दूरस्थ अंचलों मे शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
दी योजनाओं की जानकारी
ग्राम पंचायत कल्दा मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे शासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमे जिला स्वच्छता समन्वयक द्वारा शौचालय निर्माण कराने, उसका उपयोग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, फास्टर केयर, वन स्टॉप सेंटर, प्राकृतिक खेती, नाडेप के जरिये खाद बनाने की विधि, केचुआ खाद बनाने के लिए केचुआ टांका का निर्माण, दलहन, तिलहन बीज के मिनी किट, खेत मे सिंचाई हेतु ट्यूबवेल खनन, सबमर्सिबल पंप पर अनुदान, सिचाई के लिए पानी का स्त्रोत होने पर पाइप लाइन, स्प्रिंकलर आदि शामिल है।