जनता की सेवा मे सदैव तत्पर

जनता की सेवा मे सदैव तत्पर
जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने क्षेत्र मे किया सघन जनसंपर्क
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि आम लोगों की समस्याओं का निदान उनका प्रथम दायित्व है। इसके लिये वे सदैव तैयार रहती हैं। कोई भी व्यक्ति, कभी भी उनसे आ कर संपर्क कर सकता है। सुश्री सिंह कल अपने विधानसभा क्षेत्र मानपुर के ग्राम के चंसुरा और हरदी मे थीं। इस दौरान उन्होने ग्रामीणो से सघन जनसंपर्क किया और समस्यायें सुन कर उनका त्वरित निराकरण कराया। मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक वर्ग और समाज के उत्थान हेतु अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। लोग जागरूक रह कर योजनाओं का लाभ लें तथा जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करें। इस मौके मे सैकड़ों की तादाद मे ग्रामीणजन, भाजपा पदाधिकारी एवं शासकीय अमला उपस्थित था।
किया भागवत कथा का श्रवण
क्षेत्र भ्रमण पर निकली सुश्री मीना सिंह का ग्राम भोलगढ मे भी आगमन हुआ। जहां श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। सुश्री सिंह ने ज्ञान यज्ञ मे सम्मिलित हो कर भगवत कथाओं का श्रवण किया तथा पूजा-अर्चना की।
सुरक्षा के लिये करें मास्क का उपयोग
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आम जनों से कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की अपील की है। उन्होने कहा है कि नागरिक अपने, ग्राम, क्षेत्र, समाज, जिले एवं प्रदेश की सुरक्षा के लिए घर से निकलते समय मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें। सांथ ही वापस घर मे प्रवेश करते ही अपने हाथों को सेनेटाईज करें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होंने पेट्रोल पंप, किराना दुकान संचालक एवं व्यवसाईयों से कहा है कि वे स्वयं तो मास्क का उपयोग करें ही, दुकान मे आने वालें ग्राहकों को भी मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *