जनता की समस्या का हो रहा त्वरित निराकरण

जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लखनौटी से किया विकास यात्रा का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनौटी से विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर संचालित इस कार्यक्रम मे शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक साथ गांव मे बैठ कर जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। जिसका लाभ आमजनता को मिल रहा है। सरकार ने समाज के सभी वर्गो के सांथ ही महिलाओं के लिये अनेक योजनायें लागू की हैं, ताकि वे सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें। अभी तक केवल बैगा जन जाति परिवार की महिला मुखिया को पोषण आहार हेतु एक हजार रूपये दिये जाते थे, पर मुख्यमंत्री ने अमरकंटक मे आयकर दाता एवं नौकरीपेशा महिलाओं को छोड़कर शेष सभी को एक हजार रूपये प्रतिमाह अनुदान देने की घोषणा की है। यह राशि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अर्थात 8 मार्च से मिलने लगेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, एसडीएम नेहा सोनी, बालक दास पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, सरपंच लखनौटी श्यामबाई बैगा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
गर्मी मे न हो पेयजल की किल्लत
जन जातीय कार्य मंत्री ने बताया कि विकास यात्रा के माध्यम से राजस्व संबंधित शिकायतें, नामंातरण, बंटवारा, फौती नामांतरण, नक्शों मे सुधार, सीमांकन आदि से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण भी किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व अमले द्वारा बी-1 का वाचन किया जाएगा। उन्होने जल जीवन मिशन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों को ग्रीष्म काल मे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु हैण्डपंप एवं योजनाओं सुचारू रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चन तथा कन्या पूजन के साथ किया गया।
निर्माण कार्यो का भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान जन जातीय कार्य मंत्री ने लखनौटी मे मनरेगा योजना से बनने वाली पुलिया व नवीन तालाब, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाली, 14वें वित्त आयोग से बाउण्ड्रीवाल निर्माण आदि कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा विभिन्न लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के हितलाभ वितरित किये गये।
कुसमहा, नौगवां, सेजवाही मे भी आयोजन
इसके अलावा मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत कुसमहा, नौगवां, सेजवाही मे आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रमो मे भाग लिया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी जनता को दी। इस अवसर पर कन्या पूजन एवं विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *