जनता की समस्या का त्वरित निदान करें निकाय के कर्मचारी:पारस

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर परिषद मानपुर के सीएमओ राजेश पारस की लगन और मेहनत से शहर की नागरिक सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। गत दिवस उनके द्वारा बसों के यातायात, प्रकाश, सफाई, पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि निकाय के कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को किसी तरह की दिक्कन न हो और उनकी समस्या का निराकरण तत्काल किया जाय। सीएमओ के प्रयास से नगर के अस्थाई बस स्टैंड मे, जहां लगातार भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता था, वहां स्थिति सुचारू हुई है। बस स्टैंड से लेकर बाजार तरफ मुख्य सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकाने, फल के ठेले आदि किनारे किये गये हैं। जिससे दुर्घटना की संभावनायें कम हुई हैं। उल्लेखनीय है कि श्री पारस तहसीलदार के सांथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी का भी दायित्व बखूबी संभाल रहे हैं। उन्होने कहा कि नई व्यवस्था लागू करने से कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है, परंतु आगे जा कर इसका फायदा सभी को होगा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये व्यापारी, जनप्रतिनिधि सहित सभी वर्गो का सहयोग जरूरी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *