नवगठित नगर पंचायत के अध्यक्ष-पाषदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जीत व्यक्ति को उपलब्धि के सांथ जिम्मेदारी का भी अहसास कराती है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि को चाहिये कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरें और उनकी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखते हुए ऐसी योजनायें लागू कराये, जिससे नगर का समुचित विकास हो। उक्ताशय के उद्गार मप्र शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने सोमवार को नगर परिषद मानपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
अटल जी की सोच से विकास
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या दान, लाडली लक्षमी, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कार्यक्रमो ने समाज मे नई क्रांति का सूत्रपात किया है। जिनका लाभ हर जरूरतमंद को मिलना चाहिये। मंत्री ने कहा कि देश की केन्द्र व राज्य सरकारें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की सोच को क्रियान्वित कर रही हैं। जिसका नतीजा है कि आज गांवों मे पक्की सड़कों सहित विभिन्न सुविधाएं लोगों के लिये उपलब्ध हैं। हाल ही मे संपन्न चुनावों मे सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है, जिससे वे विभिन्न पदों पर पहुंची हैं।
जरूरतमंदों को दिलायें लाभ
जनपद मुख्यालय मानपुर स्थित स्टेडियम मे आयोजित समारोह मे शपथ लेने के उपरांत मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नगर परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकानायें प्रेषित करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि संकल्पित भावना से नगर के विकास मे जुट जांय। उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा की हम जनता के हैं, जनता हमारी है। इस भावना सहित जरूरतमंदों को विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, विधवा पेंशन आदि लाभ दिलायें। इस मौके पर मंत्री ने ताला बिजहरिया के दल को 40 हजार रूपये देने की घोषणा मंत्री ने की। फूल चंद्र बैगा के कर्मा दल को विधायक स्वेच्छानिधि से 20 हजार रुपये पोशाक तथा 20 हजार रुपये वाद्य यंत्रो के लिए प्रदान किये गये हैं।
शासकीय कार्यो मे आयेगी पारदर्शिता:कलेक्टर
अपने उद्बोधन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अब शहर विकास की रूप रेखा बनाने तथा क्रियान्वित करने की जवाबदारी परिषद के हांथ मे है। सभी योजनाओं का संचालन भी नगर सरकार ही करेगी। जिससे शासकीय कार्य मे पारदर्शिता आयेगी तथा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिये भटकना नही पडेगा। दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मानपुर वासियों को पहली बार जनता द्वारा चुनी गई नगर सरकार मिली है। यह परिषद जन आकांक्षाओ पर खरी उतरेगी। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भारती सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, पार्षद संतलाल चौधरी, श्रीमती धर्मनिया बैगा, कुसुम प्रजापति, अतुल तिवारी, डॉ. सुप्रिया गुप्ता, श्रीमती खुशबु गुप्ता, श्रीमती रूक्की बाई प्रजापति, शिवराम शुक्ला, सजन कोल तथा संतरा कोल, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ला, मौजी लाल चौधरी, सीएमओ लाल जी तिवारी, सुमित गौतम, अतुल तिवारी, चंद्रभान त्रिपाठी, बृजवासी गुप्ता, रसिक खण्डेलवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जनता की अपेक्षा पर खरा उतरें प्रतिनिधि
Advertisements
Advertisements