जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनेगी बिरसा मुण्डा की जयंती
उमरिया। राज्य शासन द्वारा कल15 नवंबर को बिरसामुण्डा जयंती जिला मुख्यालय मे जनजातीय गौरव दिवस के रूप मे मनानें के निर्देश दिए गए है। 15 नवम्बर 2020 को शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर जनजातीय स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सम्मान मे विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि आगामी 15 नवम्बर 2020 को शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की जाकर उनकी शौर्यगाथा से जनसामान्य को अवगत कराया जाए। आगामी 15 नवम्बर, 2020 को सभी जिला मुख्यालयों में टाउन-हॉल अथवा सार्वजनिक सभागृह मे कार्यक्रम आयोजित कर शहीद बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा, छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उनकी शौर्यगाथा से जनसामान्य को अवगत कराया जाए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल मे जनजातीय संग्रहालय मे आयोजित किया जाएगा जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होगे।