उमरिया। करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत गत दिवस बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता की उपस्थिति मे लोक कल्याण शिविर का आयोजन ग्राम किरनताल मे किया गया। शिविर के माध्यम से प्राप्त 334 आवेदनों में से 200 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर मे 6 हितग्राहियों के गरीबी रेखा की सूची मे नाम जोडने तथा दो हितग्राहियों को मासिक पेंशन स्वीकृत की गई। विधायक बांावगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं पात्रता पर्ची का वितरण, पीएम किसान कल्याण योजना, सीएम किसान कल्याण निधि योजना, प्रदेश सरकार की उपार्जन नीति, गौशालाओ के संचालन, आत्म निर्भर मध्यप्रदेश मे आम आदमी की सहभागिता, महिला सशक्तिकरण हेतु आजीविका मिशन के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों, वनाधिकार पत्रों के वितरण, घर-घर नल जल योजना के विस्तार की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आगामी तीन वर्षो मे प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का आवास उपलब्ध करानें की जानकारी दी गई। लोक कल्याण शिविर मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा स्टाल लगाकर जन समस्यायें प्राप्त की गई तथा उनका निराकरण कराया गया। लोक कल्याण शिविर मे राजस्व विभाग से संबंधित 174 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 147 का निराकरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 3 मे से 2 का निराकरण, शिक्षा विभाग के 2 आवेदन लंबित, विद्युत विभाग द्वारा 10 मे से 3 का निराकरण, लो.स्वा.यां. विभाग द्वारा 2 मे से 2 का निराकरण, स्वा.विभाग द्वारा एक आवेदन का निराकरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 114 मे से 24 आवेदन का निराकरण, जन जातीय कार्य विभाग द्वारा 5 मे से 1 का निराकरण, श्रम विभाग के सभी पांचो आवेदन लंबित, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 4 मे से 4 का निराकरण, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 4 मे से 3 का निराकरण, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 मे से 2 का निराकरण किया गया। जनपद पंचायत पाली के 2 , जनपद पंचायत मानपुर के 2 तथा जिला पंचायत उमरिया के 3 प्रकरण निराकरण हेतु लंबित है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर इन आवेदनों का निराकरण करने ंके निर्देश दिए गए है। शिविर मे एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जन समस्यां निवारण शिविर मे 200 प्रकरणों का मौके पर हुआ निराकरण
Advertisements
Advertisements