जन-मन योजना से लाभान्वित होगे 1.22 लाख बैगा नागरिक

जन-मन योजना से लाभान्वित होगे 1.22 लाख बैगा नागरिक

जिले मे हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये जन जातीय न्याय महाअभियान के शुभारंभ का प्रसारण

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिवस किये गये प्रधानमंत्री जन जाति न्याय महा अभियान के शुभारंभ का सीधा प्रसारण जिले मे भी देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर स्थानीय सामुदायिक भवन मे विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, नोडल अधिकारी प्रभात चौहान, दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, सुमित गौतम, पार्षदगण, सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित थे। आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

पीएम के नेतृत्व मे बढ़ी भारत की साख
अपने संबोधन मे विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत की साख विश्व स्तर पर बढी है। सांथ ही देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई मे मध्य प्रदेश हर क्षेत्र मे तरक्की कर रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने सभी वर्गो के विकास की योजनायें बना कर जनता को लाभान्वित करने का कार्य शुरू किया है। इसी कड़ी मे सबसे पिछडे एवं गरीब बैगा जनजाति के नागरिकों को मुख्य धारा से जोडने हेतु प्रधानमंत्री जनजाातीय महा न्याय अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बैगा जनजाति के लोगो को बेसिक सुविधायें मुहैया कराई जा रही है। अभी तक जिले के 12 हजार 853 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं। जिले मे 19 आंगनबाडी, 15 बहुउद्देशीय भवन, 102 ग्रामों मे पेयजल से व्यवस्था, 11 छात्रावास एवं आश्रम तथा बैगा बाहुल्य बस्तियों को प्रधानमंत्री सडक योजना से जोडने के साथ ही 102 बैगा बस्तियो में नल से जल पहुचाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।

31 जनवरी तक प्रारंभ होगा क्रियान्वयन
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले की 1 लाख 22 हजार बैगा आबादी को लाभान्वित करने का काम शुरू किया गया है। जिसके लिये  घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। इस योजना के तहत हर बैगा परिवार को पक्का घर, नल से जल, गांव-गांव तक सडक, हर घर को बिजली, शिक्षा के लिये छात्रावास एवं आश्रमो का निर्माण, कौशल विकास, चिकित्सा के लिये मोबाईल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण कार्यक्रम के तहत निशुल्क आनाज, उन्नति आजीविका, दुरूस्त ग्रामो तक मोबाईल नेटवर्किग, आधार कार्ड, आयुष्मामन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अनुदान आहार योजना का लाभ, वनधन केन्द्र की स्थापना जैसे कार्य किये जायेंगे। 31 जनवरी तक इन योजनाओ का क्रियान्वयन प्रारंभ हो जायेगा। कार्यक्रम को दिलीप पाण्डेय ने भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री जन मन योजना के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा स्टाल लगाकर हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *