उमरिया। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह आज 8 सितंबर को उमरिया आएंगी। सुश्री मीना सिंह 8 सितंबर को 4.30 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से कटनी मुड़वारा पहुंचेंगीं जहां से कार द्वारा जिला उमरिया के लिये प्रस्थान कर प्रात: 7.30 बजे उमरिया पहुंचेंगी।
पाली अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं
उमरिया। रिटर्निग आफीसर पाली नेहा सोनी ने बताया कि नगर पालिका परिषद पाली मे पार्षद पद के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा नाम निर्देशन दाखिल करनें की प्रक्रिया 5 सितंबर से प्रारंभ हो गई है। 6 सितंबर तक एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किए गए है।