जज्बे ने लगाये उम्मीदों को पंख

हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री परीक्षा मे जिले के बच्चों का प्रदर्शन उत्साहजनक
बांधवभूमि, उमरिया
हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री परीक्षा मे जिले के बच्चों का प्रदर्शन नकेवल उनके अभिभावकों, परिजनो, शिक्षकों और संस्थानो बल्कि आम नागरिकों के लिये एक नया संदेश लेकर आया है। हलांकि 12वीं कक्षा की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची मे जिले की केवल एक छात्रा स्नेहा गुप्ता मानपुर ही अपना स्थान बना सकी परंतु 10वीं क्लास मे जिले के 5 बच्चे प्रदेश की टॉपर लिस्ट मे शुमार होने मे कामयाब रहे। इनमे अधिकांश छात्र मध्यम तथा बेहद गरीब परिवारों के हैं, जिनके माता-पिता उनके पढ़ाई की व्यवस्था करने मे ज्यादा सक्षम नहीं हैं। इसके बावजूद जज्बे और बच्चों की कड़ी मेहनत ने उनकी उम्मीदों को पंख लगा दिये हैं। इस सफलता ने छात्रों के मन मे ऐसी आशा जगाई है, जिसके सहारे वे इतिहास रचने का सपना भी पूरा कर सकते हैं।
जूनियर पीढ़ी को मिली प्रेरणा
शिक्षा के विकास मे वातावरण बहुत मायने रखता है, यदि किसी घर मे एक व्यक्ति पढ़ लिख कर आगे निकलता है तो अन्य बच्चों मे भी ललक जग जाती है। ऐसा ही जिले और शहर पर भी लागू होता है। जैसे-जैसे साल दर साल विभिन्न संस्थानो के मेधावी छात्र सफल हो कर निकल रहे हैं, उनकी जूनियर पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा मिल रही है। धीरे-धीरे यह एक परंपरा मे तब्दील हो जायेगी। जिसका लाभ भावी युवा पीढ़ी को मिलेगा।
संसाधन नहीं जुनून जरूरी
आमतौर पर यह कहा जाता है कि उमरिया जिले मे शिक्षा का स्तर बेहतर नहीं है। यह काफी हद तक सही भी है। जिले मे शालाओं के बड़े-बड़े भवन तो हैं, परंतु शिक्षक और विषय-विशेषज्ञों का व्यापक आभाव है। कई जगहों पर तो बैठ कर पढऩे के इंतजाम तक नहीं हैं, तो कहीं पर बच्चे नदी पार कर या कीचड़ भरी सड़कों पर रेंग कर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं। इसके बावजूद यह सफलता बताती है कि पढ़ाई के लिये संसाधन नहीं, जुनून जरूरी है। यदि दृढ निश्चय कर लिया जाय तो सफलता मिलना तय है।
स्वराज पब्लिक स्कूल ने किया अंशिका का सम्मान
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्वराज पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने गत दिवस प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट मे शामिल हाई स्कूल की छात्रा अंशिका गुप्ता पिता श्री टीकाराम गुप्ता निवासी चंदवार थाना उमरिया का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए स्कूल की संचालक उर्वशी बंसल ने कहा कि अंशिका ने अपने प्रदर्शन से संस्थान, जिले और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। उनकी सफलता ने साबित कर दिया है कि अब बेटियां किसी भी क्षेत्र मे अपना परचम लहरा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि माशिम द्वारा जारी परीक्षा परिणामो मे स्वराज पब्लिक स्कूल मे 10वीं की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे आठवां स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने अंशिका को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। समारोह मे बच्ची के माता-पिता और स्टाफ मौजूद थे। ज्ञांतव्य हो कि स्वराज पब्लिक स्कूल की स्थापना नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद बंसल ने की थी। उनके परिश्रम और बेहतर प्रबंधन के कारण जल्दी ही विद्यालय ने ऊंचाईयों को हांसिल कर लिया। वर्ष 2020 से स्वराज पब्लिक स्कूल को हायर सेकेंडरी का दर्जा प्राप्त हो गया। उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था का प्रतिफल है कि इस बार संस्थान मे अध्ययनरत छात्रा प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे अपना स्थान बनाने मे सफल रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *