जंगली हांथी ने किसान पर किया हमला
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे इलाकों मे जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। शुक्रवार की रात उद्यान के पतौर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमेरा मे हांथी के हमले मे एक किसान बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे कृषक दसई पिता भुखानी प्रजापति 62 निवासी बमेरा अपने खेत मे पानी लगाने गया था। इसी दौरान अचानक हांथी वहां पहुंच गया। किसान अभी कुछ समझ पाता कि हांथी ने उसे उठा कर फेंक दिया। परिजनो द्वारा घटना की सूचना दिये जाने पर पार्क के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल दसई को मानपुर अस्पताल ले आये। हांथी के हमले मे किसान के पैर व शरीर मे कई स्थानो पर चोटें आई हैं, जिसका उपचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि ताला सहित जनपद मानपुर के क्षेत्रों मे हाथियों की मौजूदगी ग्रामीणो के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है। ये हांथी अब तक अनेक लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं। जिसे देखते हुए हाल ही मे प्रबंधन द्वारा एक जंगली हांथी का रेस्क्यू भी कराया गया था। उसके बाद लग रहा था कि हाथियों के हमले की घटनाओं मे कमी आयेगी, परंतु ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है।