चौकीदार ने भाग कर बचाई जान, जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के ताला परिक्षेत्र मे एक बार फिर जंगली हाथियों ने भारी तबाही मचाई है। बताया गया है कि गत 16 एवं 17 अगस्त की दरम्यिानी रात दर्जन भर हाथियों ने एक कैम्प पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद हाथी कैम्प के चौकीदार ने भाग कर किसी कदर जान बचाई। पार्क प्रबंधन का कहना है कि जंगली हांथी इन दिनो सिद्ध बाबा, शेषशैया, बांधवाधीश मंदिर पहुंच मार्ग एवं किला क्षेत्र मे लगातार विचरण कर रहे हैं। इस दौरान वे वन कर्मचारियों एवं गस्ती दल पर हमले का प्रयास तथा गाडिय़ों का पीछा करने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुये आगामी 19अगस्त को ताला किले पर स्थित बांधवाधीश मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मेले का आयोजन न करने का निर्णय जिला प्रशासन व पार्क प्रबंधन द्वारा लिया गया है। वन कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव मुनादी कर इस आशय की सूचना भी दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जन्माष्टमी पर पार्क क्षेत्र मे श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
जंगली हाथियों ने किया कैम्प पर हमला
Advertisements
Advertisements