जंगली हांथियों के हमले मे घायल “लक्ष्मी” की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे जंगली हाथियों के हमले मे घायल मादा हाथी लक्ष्मी की मौत हो गई है। शनिवार को पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के बाद लक्ष्मी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि उद्यान के कल्लवाह कोर परिक्षेत्र अंतर्गत जनाड़ कैम्प मे बीती रात जंगली हाथियों ने दल ने मादा हाथी पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसके बाद से घायल हथिनी का इलाज किया जा रहा था, परंतु चिकित्सकीय टीम के अथक प्रयासों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका।