बांधवभूमि, मानपुर
तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पनपथा परिक्षेत्र मे कटीली तार से जंगली सुअरों की मौत मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम संजय पिता राममित्र तिवारी 48 निवासी चंसुरा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक गत दिवस आरोपी द्वारा बिछाई गई करंट से दो जंगली सुअरों की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पनपथा बफर एवं पतौर कोर की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और मृत वन्य प्राणियों तथा घटना मे प्रायुक्त कंटीली तार सहित आरोपी को हिरासत मे ले लिया। आरोपी संजय तिवारी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही मे एसडीओ फत्ते सिंह निनामा, वन परिक्षेत्राधिकारी पनपथा बफर शील सिंधु श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्राधिकारी पतौर कोर अर्पित मैराल, कमलेश कुमार नंदा, बाबूलाल काछी, नारेंद्र सिंह वनरक्षक, अनिल सोनवानी, सुरक्षा श्रमिक राजकमल, पुष्पेंद्र सहित अन्य सुरक्षा श्रमिकों का सक्रिय योगदान था।
जंगली सुअरों के शिकार का आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements