4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गोहपारू पुलिस ने भेजा जेल
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले की गोहपारू पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायालय भेजा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मिलन बैगा जीतराम बैगा कैलाश वर्मा और ददन यादव (सभी निवासी- ग्राम मल्दा) के नाम शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 69/22 धारा 304/34 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डी एस पाण्डेय ने बताया कि, उक्त आरोपियों ने 31 जनवरी को अपने खेत की मेढ़ में जंगली जानवर मारने के लिए जीआई तार में करंट फैला रखा था। जिसमें तिलक कार्यक्रम से घर लौट रहे शिव प्रसाद यादव निवासी- उदयपुर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर, विवेचना जारी थी। जिसके बाद मिलन व जीतराम को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपने दो अन्य साथियों कैलाश और ददन के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित एसआई विपिन बागरी, एएसआई दयाराम दुबे, प्रधान आरक्षक राकेश शुक्ला व आरक्षक विकास दुबे की भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements