बांधवभूमि, शहडोल।
बुढ़ार वन परिक्षेत्र के अमलाई टिकुरी टोला के एक माकान में एक नर चीतल घुस गया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद चीतल को पकड़ टेक्सी में लोडकर ले गए। यह चीतल अपने ग्रुप से बिछड़ कर रिहायसी इलाके में आ गया। चीतल का रैस्क्यू कर बुढार वन परिक्षेत्र के खोह बीट के जंगल में छोड़ दिया गया है। इस मामले में बुढार रेंजर प्रमांशु धुर्वे का कहना है कि पहले ये वन परिक्षेत्र था, इसलिए शाकाहारी जंगली जानवर अक्सर इस तरह आते है। यह चीतल अपने ग्रुप से बिछड़ कर रिहायसी इलाके में गया होगा, उस चीतल का रैस्क्यू कर बुढार वन परिक्षेत्र के खोह बीट के जंगलके छोड़ दिया गया है।
खेत मे किसान की संदिग्ध अवस्था मे मिली अधजली लाश
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के अंतिम छोर पपौन्ध थानां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लापता किसान की खेत मे संदिग्ध अवस्था मे अधजली चोटिल लाश मिली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव बीच सड़क में रखकर विरोध जताया। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुची पपौन्ध पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को सड़क से हटावाया। जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी किसान अमित कुमार तिवारी १५ दिसम्बर को घर से खेती के काम से निकला था, जिसका देर रात तक कोई पता नही लगने पर लापता होने की परिजनों ने थाने में सूचना दी, जिसके एक दिन बाद निपनिया-दलको में स्थित पड़ोसी के खेत मे संदिग्ध अवस्था मे जितेन्द्र के शरीर मे चोट के निशान, शरीर का निचला हिस्सा पैर से लेकर कमर तक जले होने के निशान शव मिला। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पपौन्ध पुलिस ने शव का पंचनामा करा शव का पोस्टर्माटम करा जब आज परिजनों को शव सौपा तो नाराज परिजनों ने हत्या की आशंका पर ग्रामीणो ने निपनिया ब्यौहारी पहुंच मार्ग पर शव रखकर विरोध जताने लगे। वही इस मामले में थाना प्राभारी जेपी शर्मा का कहना है जितेंद्र की लापता की सूचना आई थी, जिसके एक दिन बाद उसका खेत मे शव मिला है। शरीर मे चोट के निशान है। हत्या की आशंका जता रहे है। मामले की पड़ताल के जा रही है।