चोर ने खेत से किया मोटर पंप चोरी
चंदिया। स्थानीय थाना अंतर्गत एक खेत मे पानी सिंचाई के लिए लगाई गई मोटर पंप चोरी करने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक विपेन्द्र कुमार पिता स्व.श्रवण कुमार द्विवेदी 37 निवासी वार्ड क्र.4 चौपडा मोहल्ला ने इस मामले मे चंदिया थाना मे शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होने बताया कि उसने अपने खेत मे पानी की सिंचाई के लिए संबर्सिबल मोटर पंप कीमत 14 हजार था। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस मामले मे धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
दुर्घटना मामले मे ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच 43 रोड बन्ना नाला के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि सेनू पिता सुरेश प्रजापति 21 निवासी ग्राम महरोई करकेली की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह एनएच 43 रोड बन्ना नाला के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक टे्रक्टर चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने टे्रक्टर चालक राजकुमार साहू निवासी से हरा टोला उमरिया के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
जंगल मे मिला युवक का शव
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गढपुरी के धूहा हार के जंगल मे एक युवक का शव पाया गया है। मृतक युवक का नाम बाबू पिता श्यामलाल बैगा 35 निवासी गढपुरी बताई गई है। युवक की मौत का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर जैसा बाबू बैगा की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर कोई प्रकाश पड़ सकता है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं.1 मुण्डी खोली मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा पति अम्बिका प्रसाद वर्मा 30 निवासी वार्ड नं. 1 मुण्डी खोली के साथ उसे के मोहल्ले के शक्ति पिता स्व. तेजी लाल कोल ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
पैसे की लेनदेन पर हुई मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम रोहनिया मे पैसे की लेनदेन को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी पति अनिल महरा 25 निवासी रोहनिया के साथ उसी के मोहल्ले के अनिल पिता रामजियावन महरा एवं धर्मेन्द्र पिता नंदलाल महरा द्वारा पैसे की लेनदेन के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।