बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोंद थानां क्षेत्र के जंगल मे महुआ बीनने गई दो सगी बहनो से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया,गाँव के ही दो युवकों पर छेड़छाड़ कर गंदी नियत से हाथ लगाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनो युवकों पर मामला दर्ज उनकी तलाश में जुट गई है। दुरचार के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद शहड़ोल पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान के बाद दुरचार के मामलों में आई थी कमी ।
शहडोल। शहड़ोल जिले के अंतिम छोर स्थित देवलोंद थानां क्षेत्र के जंगल मे महुआ बीनने गई दो सगी बहनो से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया,गाँव के ही दो युवकों पर छेड़छाड़ कर गंदी नियत से हाथ लगाने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनो युवकों पर मामला दर्ज उनकी तलाश में जुट गई है। दुरचार के मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद शहड़ोल पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान के बाद दुरचार के मामलों में आई थी कमी ।
जिले के देवलोंद थानां क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक 26 वर्ष व एक 17 वर्ष की दो सगी बहने जो कि 9 तारीक को सुबह महुआ बीनने जंगल गई थि, इस दौरान वहां मौजद अजय और पिंटू नामक युवक दोनो बहनों से पहले किसी बात को लेकर विवाद करने लगे ,फिर उक्त दोनो बहनो के साथ छेड़छाड़ करते हुए गंदी नियत से हाथ लगाया, दोनो बहनो द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह उनकी ज्यादती सहती रही और मौका देखकर वहां भाग निकली और पूरे मामले की जानकरी परिजनों को देते हुए मामले की थाने में शिकायत की ,दोनो की शिकायत पर देवलोंद पुलिस ने धारा 376, 354 , 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है। आपको बता दे कि बीते माह में जिले एकाएक दुरचार के ढेरों मामले सामने आए थे,जिसमे रिश्ते को तार तार करते हुए पिता पुत्री से लेकर जीजा साली दादा पोती तक दुरचार के मामले सामने आए थे , जिसके बाद शहड़ोल पुलिस के महिला उत्पीड़न के खिलाफ लोगो को जन जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने के दौरान दुरचार के मामलों में कमी आई थी ।
वही इस मामले में शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दो बहनो के साथ छेड़छाड़ का मामला आया था , जिस पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महिला की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत
शहडोल ।जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के रतहर गांव में 24 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो परिजन महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार चुके थे। पुलिस महिला की मौत को संदेहास्पद मान रही है, और मामले की जांच कर रही है। महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है या किसी और कारण से मौत हुई है इस एंगल से पुलिस जांच में जुटी है।
Advertisements
Advertisements