उमरिया। बीते रविवार की रात शहर के लालपुर तथा समीपस्थ ग्राम पिपरिया मे तांडव मचाने वाला हाथियों का कुनबा कल भी आसपास के गावों मे बना रहा। बताया गया है कि बिलाईकाप से महिमार होते हुए जंगली हाथी कछरवार, सरसवाही के पास से जंगल की ओर बढ़े हैं। इस दौरान उन्होने बड़े पैमाने पर किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
Advertisements
Advertisements