बांधवभूमि, उमरिया। जिले के नौरोजाबाद स्थित जोहिला भवन मे गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्ट्रीट वेंडरों के साथ किये गए संवाद कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद और शासन के पूर्व मंत्री सांसद ज्ञान सिंह मौजूद थे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर स्ट्रीट वेंडर के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की गई है। इनका लाभ पात्र लोगों को सही ढंग से मिले इसके लिए अभियान किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग और स्थानीय प्रशासन हाथ ठेला और फेरी लगाकर छोटा-छोटा कारोबार करने वाले लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रहा है। नगरी क्षेत्र मे व्यवसाय के लिए जरूरतमंदों को पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम मे हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
छोटे व्यापारियों को मजबूत बना रही सरकार: ज्ञान सिंह
Advertisements
Advertisements