छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर मानपुर जनपद अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय धनवाही मे बालिका के साथ छेड़छाड़ व दुराचार की कोशिश के आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय कार्यालय विकास शिक्षा अधिकारी करकेली जिला उमरिया नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि कृष्ण कुमार चतुर्वेदी पर एक अवयस्क छात्रा को कार्यालय कक्ष मे बुला कर उसके सांथ छेड़-छाड़, अश्लील हरकत एवं दुराचार के प्रयास का आरोप है। इस मामले मे इंदवार पुलिस द्वारा पूर्व मे ही अपराध दर्ज कर लिया गया है।