छूट गये तो नहीं लगेगा कोरोना का टीका
जिले मे पहले और दूसरे चरण के दौरान मात्र 70 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन
उमरिया। कोरोना से सुरक्षा हेतु जिले मे टीकाकरण का दूसरा चरण जारी है। दोनो ही चरणो मे लगभग 70 प्रतिशत लोग वैक्सीनेशन करानेे आगे आये हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण मे 2710 स्वास्थ्य एवं आगनबाड़ी कर्मियों को टीके लगाये जाने थे, जिनमे से 2174 का लक्ष्य प्राप्त हो सका। वहीं दूसरे चरण मे नगर पालिका, राजस्व, पंचायत व पुलिस विभाग के 1723 कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है इनमे से अब तक मात्र 1223 फ्रण्ट लाईन कर्मचारियों ने ही रूचि दिखाई है। जो कि 70 प्रतिशत के आसपास ही है। टीका न लगवाने वालों मे कुछ प्रेगनेंट और प्रसूता महिलायें तो कुछ इसके प्रति अनिच्छा रखने वाले लोग भी शामिल हैं। कोरोना टीकाकरण प्रभारी डा. सीपी शाक्य के मुताबिक शेष रह गये लोगों को संभवत: एक और मौका मिलेगा, यदि इसके बाद भी वे टीका लगवाने नहीं आये तो उनका निशुल्क वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा। हलांकि ऐसे लोगों के पास बाजार मे उपलब्ध टीका लगवाने का विकल्प रहेगा।
कलेक्टर एसपी ने भी लगवाया टीका
कोविड-19 के खतरे से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है, परंतु ऐसा लगता है कि इसे लेकर समाज मे कुछ भ्रांतियां और भय व्याप्त है। यहीं कारण है कि लोग बढ़-चढ़ कर टीकाकरण के लिये नहीं आ रहे हैं। इस डर को दूर करने के उद्देश्य से प्रशासन के अधिकारी आगे आ कर टीकाकरण के जरिये लोगों मे जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे सहित कई अधिकारी टीका लगवा चुके हैं।
कोरोना से युवा व्यवसायी की मौत
जिले मे कोरोना से नगर के एक युवा व्यवसायी की मौत हो गई। मृतका का नाम नरेश खट्टर 40 निवासी स्टेशन रोड उमरिया बताया गया है। जानकारी के अनुसार नरेश को सांस लेने मे आ रही दिक्कत के कारण गत बुधवार को जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती कराया गया था। जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया। सोमवार की सुबह नरेश की मृत्यु हो गई। कोरोना का मरीज होने की वजह से मृतक का शव परिजनो को नहीं मिल सका और वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अब तक 1319 लोग हुए संक्रमित
इस मौत के सांथ ही कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 19 हो गई है। जिले मे अब तक कुल 1319 लोग महामारी से संक्रमित हुए हैं। जिनमे से 1297 स्वस्थ्य हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि 3 का इलाज किया जा रहा है। हलांकि स्वास्थ्य विभाग नरेश खट्टर की मौत को संदिग्ध मान रहा है। कोविड-19 के जिला समन्वयक अनिल सिंह ने बताया कि मरीज के लीवर मे सूजन थी। अत: जब तक मेडिकल की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।