जयसिंनगर थाना क्षेत्र का मामला, दो लोगों की हालत गंभीर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी पहड़िया में अवैध मिट्टी खदान से छुही निकालते समय मिट्टी धसकने से तीन ग्रामीण दब गए। जिसमे से एक की वही मौत हो गयी जबकिं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवैध खदान में काफी दिनों से खुदाई कर चल रही थी जिसके कारण हादसा हुआ है। छुही निकालने के दौरान पहाड़ दरकने से तीन ग्रामीण दब गए जिसमें एक की मौत हो गई 2 घायल हो गए है ।हादसे में 55 वर्षीय मातादीन चौधरी की मिट्टी में दबने से मौत हो गई।वही गंभीर रुप से घायल दद्दनी कोल पिता कन्नू कोल उम्र 40वर्ष निवासी देवरी एवम मुन्नी बाई पति राजेंद्र दिवेदी उम्र 40 वर्ष निवासी ठेंगरहा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में भर्ती कराया गया है। जैसिंहनगर तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे ने बताया कि गांव से चार लोग वहां छुही मिट्टी निकालने गए थे। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा कर उनका उपचार कराया जा रहा है।पता चला है कि उक्त अवैध खदान में काफी समय से खुदाई का काम किया जा रहा है। इसकी जानकारी खनिज व स्थानीय थाना पुलिस को थी लेकिन सब कुछ जान कर भी पुलिस व खनिज अमला अनजान बना रहा। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ । विदित हो कि कुछ दिनों पहले ही धनपुरी बंद पड़ी कोयला खदान में सात लोगों की मौत का मामला सामने आया था जिसके बाद कालरी प्रबंधन व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर कई बंद कोयला खदानों के मुहाड़ो को बंद कराया गया था। जैसिंहनगर क्षेत्र में काफी दिनों से यह अवैध खदान संचालित थी लेकिन इसकी जानकारी प्रशासनिक व पुलिस अमले को होने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नही दिया गया। जिस कारण एक बार फिर एक ग्रामीण असमय कॉल के गाल में समा गया।
छुही की अवैध खदान धसकने से एक की मौत
Advertisements
Advertisements