छात्रों संग मंत्री ने किया भोजन

वन मंत्री विजय शाह ने अनुभूति कार्यक्रम मे की शिरकत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन के वन मंत्री विगत दिवस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे आयोजित अनुभूति कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस दौरान करीब 100 स्कूली छात्रों को प्रात: पार्क का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें जैव विविधता, जंगल, पर्यावरण की आवश्यकता और उसके महत्व की जानकारियां दी गई। भ्रमण के उपरांत स्कूली बच्चों के संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक दिव्या गुप्ता द्वारा स्कूली छात्रों को बाल अधिकार, पाक्सो, जेजे एक्ट और चाइल्ड लाइन सहायता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम मे वनमंत्री विजय शाह, क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा, संयुक्त संचालक लवित भारती, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम सहित पार्क के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान वनमंत्री विजय शाह ने स्कूली छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया और उन्हें बंदर, चील और हिरन आदि जीवों के बारे मे अत्यंत रोचक जानकारी से अवगत कराया। उन्होने स्कूली बच्चों को शिक्षा और तरक्की के लिये प्रेरित किया।
हर जिले मे खुलेंगे पौध विक्रय केंद्र
ताला प्रवास पर आये वन मंत्री विजय शाह ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों मे पौधा विक्रय केंद्र खोलने का घोषणा की। उन्होने बताया कि इन केन्द्रों मे लोगों को रियायती दर पर गमले मे पौधे उपलब्ध होंगे। इसके लिये वन विभाग बजट आवंटित करेगा। केंद्र का संचालन स्वसहायता समूह की महिलाओं को सौंपा जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *