छात्रों को याद आये सांथ बिताये पल

आरसी स्कूल मे दी गई हायर सेकेण्ड्री बैच को भावभीनी विदाई
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल मे गत दिवस कक्षा 12वीं मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनके जूनियर्स द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर मे गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के दौरान विद्यालयीन क्रियाकलापों, मार्गदर्शन और सहयोग के संस्मरण सुनाये। 11 कक्षा के छात्रों ने जहां अपने सीनियर्स को शुभकामनायें दीं वहीं बदले मे 12वीं के बच्चों ने उनका स्नेहपूर्वक अभिवादन किया। कार्यक्रम मे अपने सहपाठियों तथा गुरूजनो के सांथ बिताये गये पलों को याद कर कई बार छात्र-छात्राओं की आंखें नम हुई। समारोह मे नृत्य, गायन और उपहारों से परस्पर सम्मान कर स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन मे सीनियर्स ने सहपाठी छोटे भाई-बहनों को बेहतर पढ़ाई,अनुशासन और बड़ों के आदर व सम्मान की प्रेरणादायक सीख दी। विदाई समारोह मे नगर के बुद्धिजीवी तथा लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, जनदुनिया के संपादक संतोष गुप्ता, युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह, पत्रकार दीपनारायण सोनी, अरुण त्रिपाठी, संजय तिवारी, संवाद ग्रुप के चीफ कौशल विश्वकर्मा आदि ने छात्र-छात्राओं को सफलता की शुभकामनाये प्रेषित की। इस अवसर पर संस्थान के संचालक विश्वजीत पाण्डेय, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकायें, स्टाफ, छात्र-छात्रायें तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *