छात्रों को खिलाई फाईलेरिया की गोली

छात्रों को खिलाई फाईलेरिया की गोली
विधायक, कलेक्टर ने किया हांथी पांव की चैन तोडऩे का आहवान
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनरायण सिंह ने जिलेवासियों से जानलेवा हांथी पांव बीमारी की चैन तोडऩे के लिये डीईसी एवं एलवेण्डाजोल की खुराक अनिवार्य रूप से लेने की अपील की है। श्री सिंह ने गत दिवस राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस पर स्थानीय शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे छात्रों को फाईलेरिया की खुराक देकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर संचालक मलेरिया भोपाल डाक्टर संतोष जैन, प्राचार्य सीबी सोदिया, शंभूलाल खट्टर सहित अन्य प्रोफसर, छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधायक श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा निशुल्क रूप से यह अभियान शुरू किया गया है, सभी लोग इस अवसर का लाभ अवश्य उठायें।
13 जनवरी तक चलेगा अभियान
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम आज 6 जनवरी से प्रारंभ किया गया है , जो आगामी 13 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान एलवेण्डाजोल 400 एमजी की गोली तीन गु्रपों के लिए एक गोली चबाकर, चूसकर खाई जानी है। 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी 100 एमजी की एक गोली, 400 एमजी की एलवेण्डोजोल, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को दो गोली डीईसी की 200 एमजी की, एक गोली 400 एमजी की एलवेण्डोजोल तथा 15 वर्ष से उपर के बच्चों को तीन गोली 300 एमजी की डीईसी तथा एक गोली 400 एमजी की एलवेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
मच्छर से फैलती है बीमारी
अपर संचालक मलेरिया भोपाल डॉ. संतोष जैन कहा कि लिम्फेटिक फायलेरियसिस मादा क्यूलेक्स मच्छर के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। सामान्य भाषा मे इसे हाथी पांव या फाइलेरिया कहते है। इस बीमारी से बचने के लिये डीईसी एवं एल्वेडोजोल गोली का सेवन ही एकमात्र उपाय है। इस दवा का सेवन कम से कम 5 वर्ष तक करना आवश्यक है।
रोग से बचाव के लिये गोली जरूरी
डीईसी एल्वेडोजॉल की गोली का सेवन करने से मनुष्य के शरीर मे स्थित फायलेरिया के कृमि नष्ट हो जाते हैं जिससे यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति मे नहीं फैलती। दवा खाने से कृमि के मरने पर बुखार, उल्टी, सर दर्द या चक्कर आ सकते है ये लक्षण कुछ समय के बाद स्वयं समाप्त हो जाते है। फायलेरिया रोग से बचाव के लिए डीईसी की गोली की सालाना खुराक सभी पात्र व्यक्तियों को लेेना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी रवि साहू तथा आभार प्रदर्शन सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने किया। इस अवसर पर डॉ. माहुलिया, डॉ. सतेंद्र पाण्डेय भोपाल, विनोद यादव पीसीआई तथा प्राध्यापक संजीव शर्मा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *