छात्रावास मे एनीमिया के मरीजों की पहचान

छात्रावास मे एनीमिया के मरीजों की पहचान

बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड पाली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास घुनघुटी, बालिका छात्रावास अमिलिहा एवं बालिका छात्रावास बकेली मे स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन गत दिवस किया गया। विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिविर मे किशोरी बालिकाओं एवं गंभीर अति कुपोषित सैम एवं मध्यम अति कुपोषित बच्चों के वजन, लंबाई एवं सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई। इस मौके पर बालिका छात्रावास घुनघुटी मे सिकल सेल एनीमिया के पॉजिटिव मरीज चिन्हित किये गये। जिनकी विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके ब्लड सैंपल आगे की जांच हेतु भेजे जाएंगे एवं कन्फर्म रिपोर्ट आने पर इलाज प्रारंभ किया जायेगा। सैम, मैम बच्चो मे घुनघुटी से आराध्या पिता विवेक शिवहरे, आराधना पिता अनूप बैगा, शगुन पटेल पिता राज पटेल एवं करीना यादव पिता दिनेश यादव वहीं अमिलिहा से भारत सिंह पिता शंभू सिंह, शिवम पिता करण, पुष्पेंद्र पिता देवमन खैरवार, शिवा पिता चमरू खैरवार, विकास पिता सूरज, संतोष पिता सोनू बैगा सहित कुल 25 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

उचित मूल्य दुकानो के लिये आवेदन आमंत्रित
बांधवभूमि, उमरिया
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले मे शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों मे नवीन दुकाने स्थापित करने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उक्त आवेदन एम राशन मित्र पोर्टल पर 3 मार्च 2023 तक किया जा सकता है। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि जिले के जनपद पंचायत करकेली के बहेरवाह, टकटई, मजमानीखुर्द एवं जनपद पंचायत मानपुर मे कुदरी, सेहरा तथा झलवार मे उचित मूल्य की दुकाने संचालित की जानी हैं। मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण वितरण नियंत्रण के तहत मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 के अंतर्गत वर्गीकृत संस्थाएं, उपभोक्ता सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, बहुप्रयोजन सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी, महिला स्व सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधन समिति संस्थाएं, समूह तथा समिति इसके लिये पात्र होगी। दुकान आवंटन के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश एवं शर्ते तथा अन्य जानकारी एम राशन मित्र पोर्टल एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य विभाग) जिला उमरिया एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बांधवगढ़, मानपुर जिला उमरिया से प्राप्त की जा सकती है।

पीएम ने जिले के 87 हजार किसानों के खातों मे अंतरित की सम्मान निधि
बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिवस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का वितरण बेलगांवी कर्नाटक से किया गया। इस दौरान जिले के 87 हजार 067 किसानों को एक करोड़ 74 लाख 2 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर तहसीलदार असवनराम चिरामन, सुभाष सेन तथा बांधवगढ़ तहसील के कर्मचारी उपस्थित थे।

पीएफ से संबंधित समस्याओं का हुआ निराकरण
बांधवभूमि, उमरिया
पीएम से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट मे एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 15 प्रकरणों का निपटारा हुआ। शिविर में भविष्य निधि कार्यालय जबलपुर से ईश्वरचंद्र कोष्ट, कृष्ण कुमार कोष्ट उपस्थित थे

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *