बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के जैतपुर से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है ,जहां एकलव्य छत्रावास के कक्षा नवमी के एक छात्र ने अन्य बच्चो के साथ सुबह का नाश्ता किया और हॉस्टल के एक कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई, छात्र के आत्महत्या करने के करणो का अभी तक पता नही लग सका है। मामले की जानकारी लगते ही पुकिस मौके पर पहुच शव का पंचनामा करा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है। और इस बात का पता लगाने में जुट गई है। किन परिस्थितियों में किस कारण से छात्र ने फांसी लगाई । जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चयन टोला स्थित एकलव्य छात्रावस में रहकर पढ़ाई कर रहे ग्राम कंदौड़ी निवासी पुष्पेंद्र कवंर कक्षा नवमी के छात्र ने आज सुबह सभी छात्रों के साथ नाश्ता किया , जिसके कुछ देर बाद हॉस्टल के एक कमरे में गमछे से फांसी के फंदे में झूल गया , जिससे छात्र की मौत ही गई, इस दौरान छात्र जब कमरे गए तो देखा कि पुष्पेंद्र फांसी के फंदे में लटक रहा है। जिसकी सूचना हॉस्टल के वार्डन को दी ,जिसके बाद तत्काल इस घटना की जानकारी तत्काल जैतपुर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुची , जैतपुर पुलिस ने छात्र का शव पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है। और इस बात का पता लगाने में जुट गई है। किन परिस्थितियों में किस कारण से छात्र ने फांसी लगाई ,हालांकि छात्र के सुसाइट करने का कारण अभी तक पता नही लग सका है।
छात्र ने हॉस्टल मे की आत्महत्या
Advertisements
Advertisements