छात्र-छात्राओं ने दिया एड्स से बचाव का संदेश
उमरिया। जानलेवा एड्स की बीमारी से सुरक्षा और बचाव के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने छात्र-छात्राओं द्वारा नगर मे रैली निकाली गई। विश्व एड्स दिवस पर निकली यह रैली जिला अस्पताल से रणविजय चौक, गांधी चौक, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने से जय स्तंभ होते हुए पुन: वहीं समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने संक्रमित सुई संक्रमित खून-यही हमारी पहली भूल, एड्स है एक जानलेवा बीमारी-आधा ज्ञान मौत की तैयारी, यही है जीवन की कमाई-सुरक्षा मे ही भलाई तथा एड्स से लडने के उपाय अपनाओ-इस बीमारी को दूर भगाओ का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, डॉ. प्रमोद द्विवेदी, डॉ. राजीव लोचन द्विवेदी, डॉ. संदीप सिंह, अनिल सिंह, बीडी, मनीष पटेल, कमल ठाकुर, विजय श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, डॉ. एलएन रूहेला, रोहित सिंह आदि उपस्थित थे।