परिजनों की शिकायत पर शिक्षक पर मामला दर्ज
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है जहा एक शिक्षक ने कक्षा 7 का एक छात्र को महज देरी से स्कूल आने पर लाठी से जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र लहूलुहान हो गया , गनीमत ये रही कि शिक्षक की लाठी छात्र के आंख के उपर लगी, यदि शिक्षक का निशाना चूक जाता तो छात्र की आंख भी जा सकती थी , छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
शहडोल। जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है जहा एक शिक्षक ने कक्षा 7 का एक छात्र को महज देरी से स्कूल आने पर लाठी से जमकर पिटाई कर दी। जिससे छात्र लहूलुहान हो गया , गनीमत ये रही कि शिक्षक की लाठी छात्र के आंख के उपर लगी, यदि शिक्षक का निशाना चूक जाता तो छात्र की आंख भी जा सकती थी , छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
ब्यौहारी थानां क्षेत्र के माध्यमिक शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 7वी के छात्र प्रकाश राठौर को स्कूल में टाट पट्टी ( बिछौना ) बिछाते वक्त संस्कृत के शिक्षक सत्यम पांडे द्वारा छात्र के लेट होने पर पहले थप्पड़ मारा और कहा चप्पल उतार के आओ,छात्र ने जब देरी की तो उसको लट्ठ शिक्षक ने डंडे से प्रहार किया स्वयं को बचाने जब बच्चा झुका तो उसकी आंख बच गई, आंख के ऊपर चोट लगने से छात्र लहू लुहान हो गया , परिजनों को मामले की सूचना मिली तो लहू -लुहान बच्चे को लेकर परिजन थाना पहुंचे, जहां छात्र की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने शिक्षक पर धारा 323, 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वासमी का कहना है कि एक शिक्षक द्वारा छात्र को मारने का एक मामला आया था , जिसके सर पर चोट है, छात्र की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements