छपडौर धाम मे कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर क्षेत्र अंतर्गत सिद्धपीठ छपड़ौर धाम मे श्री श्री 1008 श्री संतशरण जी महाराज श्री के 95वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे श्री रामकथा का भव्य शुभारंभ बुधवार को विशाल कलश यात्रा के सांथ हुआ। ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर निकली इस यात्रा मे हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जो कि छपडौर धाम से मानपुर, गोवर्दे होते हुए सोनप्रयाग पहुंचे। जहां जगतगुरु श्री सियाराम शरण जू महाराज जी की अगुवाई मे विशेष पूजन उपरांत दिव्य कलशों मे सोनजल भर कर उन्हे छपडौर धाम मे स्थापित किया गया। उल्लेखनीय है कि भगवत स्वरूप श्री श्री 1008 श्री संतशरण जू महाराज जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी आगामी 20 नवंबर गोपाष्टमी तक धाम मे विविध धार्मिक आयोजन होंगे। इसके तहत डॉ. बीसी शास्त्री महाराज जी (नोएडा) के श्रीमुख से संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन होगा। 20 नवंबर को श्री सदगुरुदेव भगवान के जन्मोत्सव पर तुलादान एवं विशाल भंडारे के सांथ कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा।
जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर क्षेत्र अंतर्गत सिद्धपीठ छपड़ौर धाम मे श्री श्री 1008 श्री संतशरण जी महाराज श्री के 95वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे श्री रामकथा का भव्य शुभारंभ बुधवार को विशाल कलश यात्रा के सांथ हुआ। ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर निकली इस यात्रा मे हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जो कि छपडौर धाम से मानपुर, गोवर्दे होते हुए सोनप्रयाग पहुंचे। जहां जगतगुरु श्री सियाराम शरण जू महाराज जी की अगुवाई मे विशेष पूजन उपरांत दिव्य कलशों मे सोनजल भर कर उन्हे छपडौर धाम मे स्थापित किया गया। उल्लेखनीय है कि भगवत स्वरूप श्री श्री 1008 श्री संतशरण जू महाराज जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी आगामी 20 नवंबर गोपाष्टमी तक धाम मे विविध धार्मिक आयोजन होंगे। इसके तहत डॉ. बीसी शास्त्री महाराज जी (नोएडा) के श्रीमुख से संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन होगा। 20 नवंबर को श्री सदगुरुदेव भगवान के जन्मोत्सव पर तुलादान एवं विशाल भंडारे के सांथ कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा।
Related
Advertisements
Advertisements