छत्तीसगढ़: रिश्तों का कातिल बन गया मोबाइल

चलाने से रोका तो भतीजियों ने कर दी बुआ की हत्या

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें दो नाबालिग बहनों ने अपनी ही बुआ की हत्या कर दी। दोनों बहनों ने इस वारदात को केवल इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उनकी बुआ उन्हें मोबाइल चलाने से मना करती थी। मामला यहां के चक्रधर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर-सपनई गांव का है। पुलिस को चार फरवरी को तुलसी नामक एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली। 35 वर्षीय तुलसी अविवाहित थी और अपने भाई के घर रहती थी। उसके भाई की दो बेटियां हैं जिनमें से एक की उम्र 17 और दूसरी की 15 वर्ष है। दोनों लड़कियां अक्सर तुलसी के मोबाइल से दोस्तों से बात करती थीं जिससे वह मना करती थी।तीन फरवरी को छोटी भतीजी तुलसी को बताए बिना उसका फोन लेकर स्कूल चली गई थी। शाम को इसे लेकर तुलसी ने उसे डांटा। इसी के बाद दोनों ने तुलसी की जान लेने का फैसला कर लिया। दोनों ने रात को जब तुलसी सो रही थी तब टंगिया से हमला कर दोनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *