चौराहों पर खोले टीकाकरण केन्द्र
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पहल पर दर्जनो स्थानो पर हुआ वक्सीनेशन
उमरिया। कोराना से स्थाई राहत दिलाने के लिये ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन आवश्यक है। इस मकसद से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले मे संचलित स्थाई सत्रों के अलावा अनेक स्थानो पर केन्द्र शुरू कराये गये हैं। जिससे वैक्सीनेशन के प्रति लोगों का रूझान बढ रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर रविवार से जिला मुख्यालय के यातायात थाना, स्टेशन चौराहा, भरौला तिराहा, प्रकाश चौक पाली, शहडोल की सीमा से लगे चंदनिया बैरियर, मानपुर तहसील के महरोई बैरियर, बस स्टेण्ड मानपुर सहित अन्य स्थानो पर केन्द्र स्थापित कर टीकाकरण किया जा रहा है। इस स्थानो पर ग्रामीणो को कोविड महामारी तथा वैक्सीन को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर समझाईश भी दी जा रही है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव की यह पहल बेहद कारगर हो रही है और इन स्थानो पर बड़ी संख्या मे लोग आ कर टीके लगवा रहे हैं।
सड़क पर उतरकर की अपील
कोरोना की दूसरी लहर मे अपनी जी तोड़ मेहनत से पूरे प्रदेश मे चर्चित हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अभी भी सड़कों पर उतर कर लोगों से सुरक्षा के उपाय अपनाने और वैक्सीनेशन की अपील कर रहे है। रविवार को कलेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन चौराहा, गांधी चौक तथा भरौला तिराहे पर खडे होकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों से चर्चा करते हुए वैक्सीनेशन की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना का टीका लगवा कर अपने परिवार व समाज को सुरक्षित करें। उनकी इस समझाईश से प्रेरित हो कर कई लोगों ने टीकाकरण कराया। इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. शाक्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।
एसडीएम बांधवगढ़ की समझाईश पर 110 लोगों ने कराया वैक्सीनेशन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम नीरज खरे द्वारा चंदिया चौराहे पर समझाईश देते हुए 110 लोगों को टीके लगवाये। वहीं नायब तहसीलदार बांधवगढ आशीष चतुर्वेदी द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र चंदवार एवं अमडी का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि ग्राम चंदवार मे अब तक 470 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमे 50 लोगों के सेकेण्ड डोज भी शामिल है। गांव मे रविवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का भी टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकार आदिवासी बाहुल्य ग्राम अमड़ी मे 45 से 60 वर्ष वाले 418 लोगों को तथा 18 वर्ष से अधिक के 10 लोगों को निरीक्षण के समय तक टीका लगाया जा चुका है। नायब तहसीलदार ने ग्रामवासियों को अधिक से अधिक संख्या मे टीका लगवा कर कोरोना से सुरक्षित होने की अपील की गई।