चोरों ने मचाया कोहराम
शहर के कई मकानो के तोड़े ताले, लाखों की लगाई चपत
उमरिया। शनिवार की रात शहर मे चोरों ने जम कर कोहराम मचाया। इस दौरान कई मकानो के ताले टूटे और घरोंं से लाखों की नगदी और जेवरात पार कर लिये गये। सुबह होने पर चोरी का शिकार हुए लोगों को जब इस बात का पता चला तो उनके होंश उड़ गये। एक ही रात मे बदमाशों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिये जाने से शहर मे एक बार फिर डर का माहौल पैदा हो गया है। गौरतलब है कि काफी दिनो बाद चोरों ने इस तरह की वारदात की है। अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाले जिला मुख्यालय की घनी बस्ती मे हो रही घटनायें चोरों के बढ़े हौंसलों का सबूत दे रही हैं। इससे पुलिस व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं।
दो घरों मे घुसे बदमाश
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात तत्वोंं ने नगर के पुराना पड़ाव मे रहने वाले व्यवसायी शंकर गुप्ता के पुराने घर मे घुस कर वहां रखे जेवरात और नगदी पर हांथ साफ किया। गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उसे करीब 15 से 20 लाख रूपये का चूना लगाया है। बताया गया है कि चोरों ने पास ही रहने वाले तुलसा सचदेव के घर को भी निशाना बनाया परंतु वहां से उन्हे कुछ भी हांसिल नहीं हो सका।
निशाने पर पुराना पड़ाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस इलाके मे लगे सीसीटीवी कैमरों मे बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज मे नकाबपोश साफ तौर पर दिखाई दे रहे है। यह भी बताते चलें कि पुराना पड़ाव मे इससे पहले भी इस तरह की कई घटनायें कारित की गई हैं। बीते महीने जैन मंदिर के पास से बदमाशों द्वारा व्यवसायी अतुल जैन की बाईक चोरी की गई थी। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चोरों ने मचाया कोहराम
Advertisements
Advertisements