बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहर में लगातार हो रहे मोटर सायकल चोरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिस पर थाना कोतवाली टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मय हीरो स्पलेंडर प्लस बिना नंबर के मिला, जिसे वाहन के संबंध मे पूछताछ किया जो कि पूछताछ के दौरान सही जवाब नहीं दे सका और बार-बार अपना नाम पता बदल रहा था, जिस पर संदेह होने से थाना लाकर पूछताछ किया और मोटर सायकल का चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर से चेक किया तो मालूम चला कि उक्त वाहन थाना के धारा ३७९ ता.हि. के अंतर्गत २० अप्रेल को ग्राम विचारपुर से रात्रि में चोरी होने से फरियादी के द्वारा २० मई को थाना कोतवाली शहडोल में रिपोर्ट करने पर अपराध कायम किया गया था। जिस पर संदेही अनिकेत सिंह पिता कैलाश सिंह गोड़ उम्र १८ साल, निवासी ग्राम ददरा टोला से कड़ाई से पूछताछ किया तो साथी सोहेल मुसलमान के सहयोग से चोरी करना बताया जिस पर आरोपी अनिकेत सिंह पिता कैलाश सिंह गोड़ उम्र १८ साल निवासी ग्राम ददरा टोला थाना के कब्जे से उक्त मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर प्लस २०२१ माडल कीमती करीबन ५० हजार रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अन्य मामलों में पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश पतारसी जारी है।
चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements