चोरी करने से रोका तो रेत माफियाओं ने बोलेरो मे लगाई आग
बांधवभूमि, रामाभिलाष
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंसुरा मे रेत माफियाओं द्वारा ठेकेदार के वाहन को आग के हवाले करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ठेकेदार के कर्मचारी गत दिवस गांव की जरवाही नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे लोगों को रोकने गये थे। जिस पर माफिया नाराज हो गये और गाली-गलौज करते हुए ट्रैक्टर के सामने लगाई गये बोलेरो वाहन पर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर इंदवार पुलिस ने रोजगार सहायक पंकज पिता प्रहलाद तिवारी, प्रहलाद पिता केशव प्रसाद, रजत पिता मनीष तिवारी तथा भोला पिता तेजभान सिंह के विरुद्ध धारा 341, 294, 506, 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।