चेचरिया मे जन चौपाल लगाकर कलेक्टर ने सुनी लोगों की जन समस्याएं

चेचरिया मे जन चौपाल लगाकर कलेक्टर ने सुनी लोगों की जन समस्याएं
उमरिया। शासन द्वारा संचालित योजनाओं के कियान्वयन तथा आमजन को मिल रहे लाभों की तहकीकात करने एवं जन समस्याओं के निराकरण करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने मानपुर जनपद पंचायत के चेचरिया गांव के माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे जन चौपाल लगाकर योजनाओं के लाभ के संबंध मे जानकारी ली तथा समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया, जन चौपाल मे विभिन्न विभागों के जिला, जनपद तथा स्थानीय अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर ने उपस्थित जन समूह से राजस्व विभाग के संबंध मे अविवादित नामान्तरण, फौती नामांतरण, मुआवजा वितरण, पीएम एवं सीएम किसान कल्याण सम्मान निधि, धान उपार्जन, खाद बीज के उपलब्धता के संबंध मे जानकारी ली तथा योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की बात कही। उन्होंने पात्रता पर्ची से खाद्यान्न मिलने, दुकान के समय पर खुलने तथा जो पात्र लोग छूट गये हैं उनके नाम जोडऩे के निर्देश दिए। महिलाओं को एसएचजी से जुडने एवं सीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ लेने को कहा। उन्होने ने पेंशन योजना का समय पर भुगतान तथा पात्र व्यक्तिओं के नाम जोडकर लाभान्वित करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिये। जन चौपाल मे विभिन्न विभाग के अमले ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा आवेदनों का निराकरण भी किया। ग्राम चेचरिया मे आयोजित जन चौपाल में विभिन्न विभागो से आवेदन प्राप्त हुए जिसमे अधिकांशत: का मौके पर निराकरण किया गया। जनपद पंचायत मानपुर के 11 आवेदनो मे 8 का मौके पर निराकरण किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के 7 मे 7 खाद्य विभाग के 1 में 1 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार एनआरएलएम का 1, राजस्व विभाग के 28, पीएचई विभाग के 1 आवेदन प्राप्त हुए है।

अति संवदेनशील मतदान केंद्रों की जानकारी तैयार करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ, पाली, मानपुर से कहा है कि नगरीय निकायो के संवदेनशील एवं अति संवेदनशील वार्डो, मतदान केद्रों को चिन्हित किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारियो के साथ बैठक कर जिले के नगरीय निकायो मे पिछले आम, उप निर्वाचन हेतु हुई निर्वाचन संबंधी घटनाओ, मतदाताओ पर दबाव बनाये जाने, स्वतंत्र मतदान करने से रोकने एवं ईव्हीएम की छेडछाड संबध्ंाी घटनाओ के आधार पर वर्गी किया जाकर जिले के नगरीय निकायो मे संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रो की सूची तत्काल आयोग को निर्धारित प्रपत्र मे 15 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इस हेतु 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *