बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रमुख व्यापारी संगठन कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने होली के त्यौहार पर देश भर के कारोबार मे लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। उनका दावा है कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी व्यापारियों और आम लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार किया है। श्री सोनी का कहना है कि भारत मे होली से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रूपये के सामान का आयात होता है, जो इस बार नगण्य रहा। इससे व्यापारियों मे नई उमंग और उत्साह का संचार हुआ है और व्यापार के भविष्य को लेकर एक बार फिर आशा जगी है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की इस बार त्यौहारी बिक्री मे चीनी सामान का व्यापारियों एवं ग्राहकों ने बहिष्कार किया। जिससे भारत मे निर्मित हर्बल रंग एवं गुलाल, पिचकारी, ग़ुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, परिधान सहित अन्य सामानों की जमकर बिक्री हो रही है। वहीं मिठाइयों, ड्राई फू्रट, गिफ्ट आइटम्स आदि की मांग बाज़ारों मे दिख रही है।
चीनी सामान के बहिष्कार से जगी बेहतर कारोबार की उम्मीद
Advertisements
Advertisements