नई दिल्ली। एलएसी पर भारत और चीन के बीच टकराव को लेकर फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री के कुछ सच-चीन से डरते हैं, जनता से सच छिपाते हैं, सिर्फ अपनी छवि बचाते हैं, , सेना का मनोबल गिराते हैं, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं। इसके पहले चीन को लेकर कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर कई हमले किए गए। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय की भाषा कमजोर हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी की मांग बहुत स्पष्ट है-5 मई 2020 से पहले भारत की सीमा पर जो स्थिति थी, वहां बहाल चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि मोदी जी कहां गई आपकी लाल आंख? कहां गया आपका 56 इंच? आप चीन का नाम लेने से इतना डरते क्यों हो? ये आप कैसा संदेश दे रहे हैं कि रक्षा मंत्रालय एक चीज कहता है, विदेश मंत्रालय एक चीज कहता है और भारत के प्रधानमंत्री कुछ और कहते हैं जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और ही है। गोगोई ने कहा कि ये क्या संदेश जा रहा है, हमारे भारत के सीमा सुरक्षा बल को, हमारे नागरिकों को कि भारत के प्रधानमंत्री अपनी छवि बचाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रख सकते हैं। ऐसा क्या विशेष लगाव है चीन के साथ? उन्होंने कहा कि मोदी जी ने चीन की सरकार के साथ 18 बार मुलाकात की है। उन्होंने ऐसा क्या रिश्ता बनाया कि जिससे चीन आज तक भी ये कबूल नहीं करता कि उनसे कोई गलती हुई है। चीन आज भी हमारी सीमा सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेता। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की अर्थनीति चीन निर्भर है। चीन से आयात बढ़ा है और निर्यात घटा है, जिसका असर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा है।
चीन को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ : राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements